News Alert  :  3 Lakhs Peace Lovers Attended Historical Peace Rally for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji        |          News Alert  :  Historical 10 Kilometer Peace Rally In Punjab for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |          News Alert  :  Huge Crowed Welcomed World Fame Social Reformer & Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |        

SAMAJ GAURAV


SMT. SAPNA GUPTA

समाजसेवी एवं कवियित्री

समाज गौरव

           नई दिल्ली मेहरौली की निवासी श्रीमती सपना गुप्ता एक समाज सेविका होने के साथ-साथ लेखिका एवं कवियित्री भी है i अपनी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए जानी जाने वाली श्रीमती  सपना गुप्ता एस एस फाउंडेशन की संस्थापक तथा आमंत्रण सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की सह संस्थापक है i  जिन्होंने विगत कई वर्षो में अपने सामाजिक कार्यो के साथ-साथ सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है i जिसे व्यापक लोकप्रियता व प्रसंशा भी मिली है i एस एस फाउंडेशन द्वारा आयोजित जश्न- ए-आज़ादी कार्यक्रम में स्ट्रीट चिल्डरंस की भागीदरी चर्चा का विषय भी रही i एस एस फाउंडेशन ने मिशन केरल में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए ५००० रुपए का योगदान दिया है i इसके साथ-साथ मलिन बस्तियों में निशुल्क शिक्षा शिविर तथा गरीबो  एवं विकलांग लोगो को समय समय पर फल व मिठाई वितरित कर अपना श्रेष्ठ सहयोग भी प्रदान किया i 

           आमंत्रण सांस्कृतिक संस्था द्वारा सूरजकुंड फरीदाबाद में  सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभाशाली स्ट्रीट पर्सन्स को सम्मानित किया गया i इसके साथ-साथ कवि सम्मलेन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन निरंतर किया जाता है i 

           बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती सपना गुप्ता को उनके सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यो में श्रेष्ठ योगदान के लिए उन्हें ब्लेजन डांस अकादमी द्वारा सम्मान्नित किया गया था i  इंटरनेशनल एट्रोसिटी प्रिवेंशन एंड ह्यूमन राइट्स फोरम द्वारा उन्हें ग्लोबल पीस लीडर का सम्मान प्रदान किया गया i इसके साथ-साथ एहसास संस्था द्वारा किये गए सम्मान के साथ-साथ श्रीमती सपना गुप्ता को तिरंगा चैलेंज अभियान में ब्रांड अम्बेजडर भी बनाया गया है i 

           श्रीमती साधना गुप्ता के सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यो में श्रेष्ठ योगदान के लिए एवार्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया अपने एवार्ड पोर्टल पर उन्हें "समाज गौरव" के रूप में प्रकाशित एवं प्रदर्शित करते हुए हर्ष व गौरव का अनुभव कर रही है i  

Welcome to Award Council of India.com

Chairman:
Dr. Subhash Bhalla

Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta